Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शाहाबाद डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया समीक्षा बैठक 
 

12/23/2025 8:57:52 AM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश ने पुलिस कार्यालय, भोजपुर (आरा) का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें समीक्षा बैठक के दौरान लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में जिले में आर्म्स रिकवरी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास एवं हत्याकांड से संबंधित मामलों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की स्थिति की गहन समीक्षा की गई तथा इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु रात्रि गश्ती एवं अन्य चेकिंग अभियानों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के संबंध में सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।साथ ही पुलिस कार्यालय अंतर्गत लोक जनशिकायत शाखा से संबंधित आवेदनों की पेंडेंसी को कम करने एवं शिकायतों के समयबद्ध निष्पादन पर विशेष बल दिया गया। इसके अलावा हिन्दी शाखा सहित अन्य विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई तथा उन्हें और अधिक प्रभावी एवं सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट