Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा प्रेमी जोड़ा,मांग में भरवाया सिंदूर 

12/24/2025 6:06:38 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर में प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने कराई शादी, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल, तारापुर थाना क्षेत्र के परभडा गांव का बताया जा रहा मामला। मुंगेर जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों द्वारा एक प्रेमी जोड़े की शादी कराते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह मामला मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के परभडा गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 23 दिसंबर की है जिसके बारे मे बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से लगातार मिलते-जुलते थे, जिससे गांव के कुछ लोगों को इसकी जानकारी हो गई और मंगलवार को अचानक युवती युवक के घर पहुंच गई। इस दौरान जब ग्रामीणों को दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने आपसी सहमति से दोनों की शादी कराने की बात रखी। ग्रामीणों के समझाने के बाद युवक और युवती ने भी शादी के लिए अपनी सहमति जता दी। इसके बाद गांव के ही एक स्थानीय मंदिर में सादे समारोह के बीच दोनों की शादी करा दी गई। शादी के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट