Date: 23/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चुनाव के पहले चरण के लिए कर्मियों के लिये मेडिकल कीट तैयार करने में जुटी विभाग 

10/22/2025 1:44:31 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Munger : बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिये मुंगेर जिले के तीन विधान सभा मुंगेर, जमालपुर और तारापुर में प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है ।वहीं मतदान के दौरान मतदान कर्मियों के लिये मेडिकल कीट तैयार करने में भी मुंगेर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह जुटा है।  जिसे लेकर सदर अस्पताल के केंद्रीय दवा भंडार में चुनाव सामग्री के तहत मेडिकल कीट तैयार किया जा रहा है।  इस बीच मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने केंद्रीय दवा भंडार पहुंचकर मतदान के लिये बन रहे मेडिकल कीट कार्य का निरीक्षण किया।  जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि विधान सभा चुनाव को लेकर केंद्रीय दवा भंडार में मेडिकल कीट बनाया जा रहा है । जो चुनाव सामग्री वितरण के दिन मतदान कर्मियों को दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से मिले बूथ की संख्या और मतदान कर्मियों की संख्या के हिसाब से 1450 मेडिकल किट तैयार किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि मेडिकल किट में सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, उल्टी, दर्द निवारक, एंटी एलर्जी, दस्त की दवा, गैस व एसिडिट, बुखार, कटने या छिलने पर दी जाने वाली दवा, मास्क, सेनेटाइजर आदि दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि एक मेडिकल किट में कुल 16 प्रकार की दवाएं रखी जा रही है ।  
 
 
 मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट