Date: 02/01/2026 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के 35वें शहादत दिवस की तैयारियां पूरी , केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री होंगे मुख्यअतिथि
 

1/2/2026 4:57:23 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :- आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को उनके 35वें शहादत दिवस पर आगामी 3 जनवरी यानी संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर प्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री डॉ भारती बंधु की विशिष्ट शैली वाली शक्तिशाली स्वरलहरियां धनबाद में गूंजेगी। वहीं, इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो करेंगे। धनबाद के विधायक राज सिन्हा और झरिया की विधायक रागिनी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक समिति सदस्य भृगुनाथ भगत  ने बताया की कल यानि 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित शहीद की आदमकद प्रतिमा के समक्ष शुरू होगी। संगीतमय श्रद्धांजलि सभा से पूर्व सशस्त्र पुलिस द्वारा शहीद को सलामी दी जाएगी। 
डॉ भारती बंधु की गायकी को "भारती बंधु शैली" कहा जाता है, जो दुनिया में अपनी तरह की इकलौती शैली मानी जाती है। यह उनके पारिवारिक विरासत से विकसित हुई है। इसमें सूफी गायन की तरह गहन भाव, लयबद्ध तानें और समां बांधने की क्षमता होती है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क