Date: 08/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विजेता द राइट ट्रैक के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को भाजपा झारखंड महिला मोर्चा की मंत्री रमा सिन्हा ने किया सम्मानित 
 

1/3/2026 4:54:13 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं विजेता खिलाड़ियों को आज भाजपा नेत्री  रमा सिन्हा ने सम्मानित किया ।सभी खिलाड़ी हाल ही में बोकारो के जीजीपीएस 27 से 29 दिसंबर को राष्ट्रीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था उसमे  स्वर्ण पदक विजेता  रही  प्राची सिन्हा, रितु कुमारी, सांची गोस्वामी, आराध्या पांडे, पहल जैन रहे वही रजत पदक विजेता खिलाड़ी आदिति श्रीवास्तव कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी नूर व्यास, लिखिता शर्मा, तथा कुछ विशाल कुमार पंडित और भवानी कुमार चौहान को आज बैंक मोड में स्थित द राइट ट्रेक ताइक्वांडो अकैडमी में सम्मानित किया गया। रमा सिन्हा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री के आवाहन पर खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के तहत सांसद खेल महोत्सव किया जिसमें उन्होंने कहा कि धनबाद के खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।कोच  विशाल पंडित इनमें से दो बच्चियों को इंटरनेशनल गेम खेलने के लिए जाना है और एक बच्ची प्राची सिन्हा , रितु कुमारी एशिया कप का ट्रायल में शामिल होने जा रही है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क