Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुकानदार ने मकान मालिक पर किया हमला,हमले में पति पत्नी और बच्चे घायल ,मामला पहुंचा थाना

1/5/2026 4:35:50 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia  :जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में  दुकानदार ने अपने ही मकान मालिक के परिवार पर जान लेवा हमला कर घायल कर दिया।  हमले में निशु कुमारी और उसके पति और बच्चे घायल हो गए। इस घटना को लेकर पीड़िता निशु कुमारी ने स्थानीय जोड़ापोखर थाना में आवेदन  देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई ह।आवेदन  में आरोप लगाया है कि आजम खान के द्वारा जबरन उसकी दुकान को कब्जा कर रखा गया है,जिसको लेकर खाली करने का आदेश भी कोर्ट द्वारा दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि इसको लेकर वे जिले के हर अधिकारी तक पत्र देकर सूचना दे चुकी है।आजम खान द्वारा जबरन दुकान कब्जा कर रखा गया है खाली करने बोलने पर जान से मारने की धमकी देता है।बीते दिन हम अपने दुकान में बैठे थे तभी आजम खान,उसका बेटा जीशान खान,और उसके भाई गाली  गलौज करते हुए अचानक से हम पर हमला कर दिया। हमलावर को देख जब मेरे पति बचने पहुंचे तो वे लोग उनपर भी हमला कर दिया ,जिसे मेरे पति का और मेरे सर फट गया,हमारे बच्चों के सामने मारपीट की गय। 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम् पांडेय की रिपोर्ट