Date: 08/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नक्सलियों के गढ़ से शुरू हुई बस सेवा, ग्रामीणों को मिलेगी मुख्यालय के लिए सीधी बस

1/6/2026 1:43:20 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र का भीम बांध जंगल जो पूरी तरह नक्सल प्रभावित और नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है । इस कारण यह इलाका मुख्यालय के विकास से कोसों दूर हो गया था पर बिहार सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए गए अभियान द्वारा नक्सलियों और युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिय चलाए गए योजना और जंगली इलाकों में रहने वाले आदिवासी जनजाति के गांवों में विकास करने और मुख्यालय से उन गांवों तक सड़कों का जाल बिछाने का कार्य और जंगलों में पुलिस कैंप की स्थापना करने का सकारात्मक पहल हुआ की इन इलाकों से नक्सलियों के पांव उखड़ते गए और हाल यह है कि एक दो को छोड़ अब इस इलाके में एक भी नक्सली नहीं बचे है पर एक चीज की तब भी कमी थी कि इन इलाकों बस सेवा से नहीं जोड़ा गया पर अब जहां एक और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रयास से भीम बांध को विश्व पर्यटन के मानचित्र पे लाने की तैयारी की जा रही है तो स्थानीय भाजपा विधायक कुमार प्रणय के मांग पर बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग ने मुंगेर बस स्टैंड से आज से भीम बांध के लिए एक बस सेवा की शुरुआत कर दी है । यह बस सुबह 7 बजे खुलेगी और पुनः भीम बांध से 2 बजे दोपहर को वापसी के लिय खुलेगी । इए बस सेवा ने अब सुदूर पहाड़ी इलाकों को मुख्यालय तक के सफर को काफी आसान कर दिया है। कल तक वहां के ग्रामीणों को बस पकड़ने के लिय 10 से 15 किलोमीटर पैदल चल जमुई -खड़गपुर मुख्य मार्ग तक आना पड़ता था पर अब वे सीधा अपने गांवों के पास सड़क से बस को पकड़ आ सकेगें । बस सेवा के शुरू होते ही लोगों में काफी खुशी दिखी । 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट