Date: 17/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कलयुगी बेटे की करतूत ,पिता की बेरहमी से की हत्या ,आरोपी बेटा हुआ गिरफ्तार 

1/14/2026 6:21:15 AM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में  एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां  एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामा नाथ दास  के रूप में हुई है, जो टीजीएस के कर्मी थे और हाल ही में ईएसएस ले चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पुत्र ने दावली से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार किए। हमले में सिर, शरीर और गुप्तांग सहित कई हिस्सों को निशाना बनाया गया, जिससे रामा नाथ दास की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी शव के पास ही बैठा रहा। जब पड़ोसियों को घटना की भनक लगी और वे फ्लैट पहुंचे, तो भीतर का खौफनाक मंजर देखकर सभी स्तब्ध रह गए। सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस और
एसडीपीओ समीर कुमार सवैया घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। उनकी पुत्री की शादी हो चुकी है।प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम मिश्रा की रिपोर्