Date: 18/01/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 कृषि भूमि के जमीन के घेराबंदी का ग्रामीणों ने किया विरोध

1/18/2026 2:03:35 PM IST

6
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के संकरदा गाँव में कृषि भूमि के जमीन को बड़े पैमाने पर ब्यपारियों ने खरीद कर घेराबंदी करना शुरू किया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की कृषि योग्य जमीन को यदि घेरा बंदी किया गया तो, जानवर को हमलोग कहां चरायेंगे, गाय बकरी को चारा कहाँ खिलाएंगे, हमलोग खेती बाड़ी कैसे करेंगे, इसलिए कृषि जमीन का घेरा बंदी अविलम्ब बंद किया जाय,जिसका हमलोग विरोध कर रहें हैं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट