Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साधारण विवाद को लेकर पीट-पीट कर दी नृशंस हत्या

10/11/2025 3:49:52 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :  अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुंगा कुम्हार टोला से एक दर्दनाक व सनसनखेज घटना प्रकाश में आई है। क्षेत्र  के रहने वाले 55 वर्षीय भुलेश्वर कुम्भकार की पिटाई करते हुए मौत के घाट उतार दी गई।  परिजनों ने इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र राजू कुम्भकार ने शनिवार को अलकडीहा ओपी में दिए आवेदन में बताया कि गत शुक्रवार की शाम करीब सात बजे उसके पिता के साथ काम करने वाले फरक महतो ने सूचना दी कि उसके पिता पहाड़ीगोड़ा स्थित राघु महतो के घर के पास घायल अवस्था में पड़े हैं। जब वह अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचा, तो देखा कि राघु महतो, रतन महतो, राघु महतो का पुत्र और चार-पांच अन्य लोग उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। राजू के अनुसार, जैसे ही वे दोनों मां-बेटा वहां पहुंचे , सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल पिता को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी रात में ही मौत हो गई। उसने बताया कि उसके पिता की बाइक से एक्सीडेंट हुआ था, उसी के विवाद में उसके पिता को बुरी तरह से पीटा गया। परिजनों का आरोप है कि राघु महतो और उसके साथियों की पिटाई से ही भुलेश्वर कुम्भकार की मौत हुई है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क