Date: 18/01/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी 
 

1/18/2026 4:27:28 PM IST

12
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 16 जनवरी को आदित्यपुर बस्ती निवासी दीपक मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसके आलोक में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 19/26 दर्ज किया गया था। मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने 17 जनवरी को ओल्ड विद्युत नगर, आदित्यपुर से 24 वर्षीय राहुल पंडित को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। रिकॉर्ड के अनुसार, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए सरायकेला से बसंत साहू की रिपोर्ट