Date: 21/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तीन दिवसीय हनुमत  महायज्ञ  का हवन के साथ हुआ समापन 

1/18/2026 5:20:18 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia : पत्थरडीह में चल रहे तीन दिवसीय हनुमत  महायज्ञ आज हवन के साथ समाप्त हो गया। तीन दिनों के चले इस  हनुमत महायज्ञ में सामूहिक हनुमान चालीसा  का पाठ किया गया , इसके पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकली गई थी और  आज गायत्री परिवार के द्वारा सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप कर,सामूहिक हवन के साथ यज्ञ का समापन किय गया,वही इस हवन में पूर्व पार्षद सुमित सुपकार,पायल सुपकार,सोनू पासी ,अनुज सिंह ,लल्लू झा,गरीबदास, सहित विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं मंदिर समित  के साथ साथ गायत्री परिवार के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम् पांडेय की रिपोर्ट