Date: 29/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उत्पाद विभाग ने  कुंजबोना गांव में मारा छापा,अवैध नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

1/29/2026 5:50:48 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजबोना गांव में अवैध नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि उपायुक्त रवि आनंद के निर्देश पर जिले में किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री न हो, इसे लेकर आज उत्पाद अधीक्षक कुंदन कुमार कौशल लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुंजबोना गांव में खड़े एक ट्रक में नकली शराब बनाने की सामग्री लोड है।सूचना के सत्यापन के लिए जब उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की गई, तो एक खड़े ट्रक से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक कुंदन कुमार कौशल ने पत्रकारों को बताया कि मनोज मंडल नामक व्यक्ति द्वारा यहां नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण किया जा रहा था। एक ट्रक से ब्लू रंग के 30 ड्रम, जिनमें एक हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, साथ ही बड़ी संख्या में खाली बोतलें, स्टिकर एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट