Date: 28/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

67 वें रेल सप्ताह पर धनबाद रेल मंडल हुआ पुरस्कृत, जीएम ने दिया मंडल रेल प्रबंधक को दिया पुरस्कार 

25-04-2022

489
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर में 67 वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख अतिथि के तौर  पर मुख्य महाप्रबंधक अनुपम शर्मा थे उन्होंने रेल सप्ताह के अवसर पर मुख्यालय द्वारा की गई कार्यों की चर्चा की उन्होंने अपने 36 रेलकर्मियों के बीच वित्तीय वर्ष 2021 -22 के दौरान बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए धनबाद रेल मंडल को दिया। इसके अलावे बेहतर कार्य करने वाले कई विभागों  को पुरस्कृत किया इस मौके  पर धनबाद रेल मंडल रेल प्रबंधक आशिस बंसल ने अपने अधिकारियों  संघ मुख्यालय द्वारा दी गई शील्ड को प्राप्त किया 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क