Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जनवादी लेखक संघ के झारखंड इकाई का 6ठा राज्य सम्मेलन ,और  10वां सिंहभूम जिला सम्मेलन 7-8 मई को, जुटेगें कई दिग्गज लेखक

01-05-2022

318
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर: अखिल भारतीय स्तर पर लेखकों के हितों के लिए संघर्ष करने वाला जनवादी लेखक संघ  झारखंड चैंप्टर का छठा राज्य सम्मेलन एवं दसवां सिंहभूम जिला सम्मेलन 7 से 8 मई  को इस्पात नगरी जमशेदपुर  के केबुल क्लब हॉल , गोलमुरी के नंदकिशोर उन्मन नगर  में  मनाया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और  जलेस के उप-महासचिव डॉ संजीव कुमार करेंगे ‌जबकी, अरका जैन विश्वविद्यालय , जमशेदपुर के डॉ एस एस रजी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में करीमसिटी कॉलेज के डॉ एस एम जकारिया , कोलकाता विश्वविद्यालय के डॉ राम आह्लाद चौधरी,जलेस  के बिहार सचिव कुमार विनिताभ शामिल होंगे। सम्मेलन के पहले दिन जनवाद की चुनौतियां और साहित्यकारों का दायित्व विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न शहरों और ज़िलों से पधारे लेखक और  साहित्यकार अपना विचार रखेंगें।  शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा।
कार्यक्रम के दूसरे दिन जलेस के सिंहभूम शाखा का जिला सम्मेलन का आयोजन होगा।
 
कोयलांचल लाइव के लिए शांतनु चक्रवर्ती की रिपोर्ट