Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बैंक मोड में कुसुम रोल फ़ूड चैन का उद्द्घाटन, पहले दिन ही लोगों की लगी  भीड़ 

26-05-2022

7424
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : 1971 में कोलकाता से शुरू हुआ कुसुम रोल फ़ूड चैन अब  झारखंड के   धनबाद बैंक मोड में भी शुरू किया गया है ।  कुसुम रोल के  निदेशक जाने-माने उद्यमी सतीश गुप्ता ने धनबाद के महिला उद्यमी धूपा  आनंद के साथ मिलकर बैंक मोड़ में इसका आउटलेट खोला  है. आज कुसुम रोल  आउटलेट  का उद्घाटन कोयलांचल लाइव के एडिटर इन चीफ बलराम दुबे और राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया
 
गया इस अवसर पर  उद्यमी धूपा   आनंद के परिवार के लोग भी वहां मौजूद थे कुसुम रोल  के निदेशक सतीश गुप्ता ने बताया कि कुसुम रोल के किसी भी फ़ास्ट फ़ूड  में बाहर का कोई मसाला का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि उसके जगह उनके   द्वारा विकसित खास मसालों का प्रयोग किया जाता है उनके अनुसार खास सीक्रेट मसाला ही कुसुम रोल के खाने के हर आइटम को विशेष स्वाद प्रदान करता है
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से प्रवीण पाठक के साथ विशाल सिंह की रिपोर्ट