Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बतख जैसी दिखने वाली डायनासोर 

04-12-2022

7354
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मंगोलिया :एक अवशेष मंगोलिया में मिली जिसे देख लगता है मानो यह 10 करोड़ से साढ़े छह करोड़ साल पुराना है। यह डायनासोर का कंकाल बताया जा रहा है। इसकी चिकनी बनावट और कद-काठी से अनुमान लगाया जा रहा है कि डायनासोर की कुछ प्रजातियां पानी में रहने के लिए अनुकूलित थीं साथ ही इसकी पसलियों की बनावट को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की शायद ये आधुनिक जलपक्षियों और पानी में रेंगने वाले जीवों जैसे दिखाई दे रही है। जो नॉन-बर्ड डायनासोरों के इतर, "नाटोवैनेटर पॉलिडॉन्टस" नाम की ये प्रजाति शायद पहले डायनासोर हो। जिनका शरीर पानी में डुबकी लगाने वाले आधुनिक पक्षियों जैसा सुडौल था। लेकिन वंही कम्यूनिकेशन्स बायोलॉजी" में छपी रिसर्च के मुताबिक, नाटोवैनेटर बतखों जैसे छोटे थे और तैरते हुए अपने शरीर का अगला हिस्सा इस्तेमाल करते थे. शोधकर्ताओं के मुताबिक, ये डायनासोर उथले पानी में रहते थे और छोटी मछलियां खाते थे. नाटोवैनेटर और बतखों के आकार के बीच करीबी समानता "कन्वर्जेंट इवॉल्यूशन" का एक उदाहरण बताई जा रही है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब किसी नॉन-बर्ड डायनासोर के पानी में रहने का अनुमान लगाया गया हो. जीवाश्मों का अध्ययन कर धरती पर जीवन के इतिहास का पता लगाने वाले कई जानकार मानते हैं कि शायद स्पाइनोसॉरस पानी में रहते थे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क