Date: 05/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धड़ल्ले से हो रही गौ तस्करी, तकलीफों से गुजर रहें हैं बेजुबान जानवर 

20-04-2023

7362
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  by - Priya  
आसनसोल : आसनसोल इन दिनों गौ तस्करी का केंद्र बना हुआ है। झारखण्ड और सीमावर्ती जिलों से गौ तस्कर गाड़ियों और अन्य माध्यमों से गौ तस्करी करते हैं। गौ हमें दूध और ना जाने कितनी चीजें देकर हमें लाभान्वित करती हैं। ये बेजुबान जानवर किन तकलीफों से गुजरते हैं इसका अंदाज़ा इन पशुओं से प्यार करने वाले ही लगा सकते हैं। झारखण्ड के विभिन्न जगहों से और बंगाल के आसनसोल से सटे अलग अलग जगहों से तस्कर हर दिन गायों की तस्करी कर कभी उन्हें गाड़ियों में भर करकभी टहला कर विभिन्न रूटों से होते हुए बांग्लादेश के मार्किट में बेच देते हैं और करोड़ों की कमाई करते है। गौ तस्करी की इस नेक्सस में सभी राजनीतिक दलों के कई नेता भी शामिल हैं और ये पुलिस प्रशासन सभी कुछ राजनीतिक रसूख के जरिये मैनेज करती हैं। दिलचस्प बात ये है की गौ तस्करी मामले में अब कुल्टी के विधायक और उनके पुत्र केशव पोद्दार राजू सहित एक भाजपा सदस्य का नाम जुड़ रहा है। भाजपा के अंदर के ही कई पशु प्रेमी नेता इसके खिलाफ आवाज़ उठाने लगे हैं। इनका आरोप है की एक एक दिन में गौ तस्करी से विधायक का बीटा लाखों रूपए कमा रहें हैं और ये नेता चाहते हैं की इस पूरे मामले की सही ढंग से जांच हो। इस मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा की पार्टी इस मामले को देख रही है और अगर इसमें कुछ सच्चाई है तो दोषी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। कुल मिलकर गो तस्करी मामले में BJP के अंदर ही घमासान शुरू हो गया है अब देखना ये है की क्या सचमुच इस मामले में ईमानदारी से जांच पड़ताल होगी और गो तस्करी में शामिल विधायक के पुत्र पर क्या कुछ कार्यवाई होगी। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क