Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 

जेल में बंद सजा याप्ता  की लगी सरकारी नौकरी, 20 दिन की मांगी जमानत

 

19-09-2023 17:22:13 IST

7800
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

चंडीगढ़  : - दो माह पहले सेक्टर-11 थाना पुलिस ने सीटीयू ड्राइवर भर्ती की परीक्षा में किसी और अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी बलिंदर सिंह हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है। दरअसल, आरोपी का डाक विभाग में इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है। अब उसे ज्वाइन करना है। यही वजह है कि उसने अंतरिम जमानत की मांग अदालत से की थी। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता नौकरी ज्वाइन करने पुलिस हिरासत में जा सकता है और प्रक्रिया पूरी करने के बाद लौटना होगा। उसे अपने ही खर्च पर जाना होगा। 

डेस्क रिपोर्ट