Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण पर जीरो टोलरेंस की नीति, अवैध भवन को तोड़ने का काम शुरू   

01-11-2023 14:14:29 IST

114
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Asansol : आसनसोल में एक अवैध भवन को नगर निगम के आदेश पर तोड़ा जा रहा है. निगर निगम अभियंता और लीगल विभाग की पूरी टीम घटनास्थल पर तैनात रही. तोड़ते समय किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए नगर निगम के विभिन्न विभागों समेत दमकल विभाग और बिजली विभाग के कर्मी तैनात दिखे. हालांकि मशीन को हथौड़े से तुड़वाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि हथौड़े की जगह बुलडोजर से तोड़े जने पर कम समय लगेगा.

इस बारे में आसनसोल नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरके श्रीवास्तव ने कहा कि इस भवन का अवैध निर्माण किया गया. नगर निगम ने इसे तोड़ने का आदेश दिया था. आदेश का पालन करते हुए भवन को तोड़ा जा रहा है.

भवन को बचाने के लिए इसके मालिक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया या नहीं इसके बारे में पूछे जाने पर  आरके श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहते.

बता दें कि आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा था कि नगर निगम क्षेत्र में जहां भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण होगा उसे तोड़ा जाएगा. इस भवन के तोड़े जाने से यह साबित हो चुका है कि मेयर अवैध निर्माण को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति पर कायम हैं.

कोयलांचल लाइव डेस्क