Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजस्थान में छिटपुट हिंसा के बीच सुबह 7 बजे 199 सीटों पर मतदान शुरू 

25-11-2023 12:48:52 IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jaipur : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह के 7 बजे मतदान शुरू हुई. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान शुरू होने के बाद एक दो जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरें हैं. राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर जानलेवा हमले के समाचार प्राप्त हुए हैं. राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस और भाजपा के लिए अहम माना जा रहा है. वैसे सरकार किसकी बनेगी इसका फैसला मतगणना के दिन ही होगा. श्री गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन से इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है. 199 विधानसभा सीटों पर 5.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना वोट डाला. वहीं भाजपा नेता पीपी चौधरी ने भी अपने मत का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. भाजपा की बातों में दम नहीं है. अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से किस्मत आजमा रही हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक, विधानसभा अध्यक्ष डृ. सीपी जोशी नाथद्वारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में 36101 जगहों पर कुल 51507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह के 11 बजे तक 25%मतदान होने की खबर है.

कोयलांचल लाइव डेस्क