ASANSOL : पश्चिम बंगाल के रानीगंज से तृणमूल के पूर्व विधायक सोहराब अली समेत अन्य तीन कारोबारियों के ठिकाने पर केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारीकी है. छापेमारी सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर एक साथ आसनसोल और कोलकाता ठिकाने पर की गई. कहा जाता है कि विधायक का कारोबार आसनसोल से कोलकाता तक फैला है. पूर्व विधायक के अलावा जिन तीन लोगों के ठिकाने पर छापेमारी हुई उनके नाम तृणमूल नेता सह व्यवसायी इम्तियाज अली, कारोबारी महेन्द्र शर्मा और सुजीत सिंह है.
विधायक का आवास आसनसोल के बर्णपुर इलाके के रहमत नगर में है. विधायक के ठिकाने पर छापेमारी के थोड़ी देर बाद बर्णपुर के धर्मपुर निवासी तृणमूल नेता सह व्यवसायी इम्तियाज अहमद के आवास और कार्यालय पर छापेमारी हुई. इसके आलावा दोनों नेताओं के कोलकाता के पार्क स्ट्रीट और तपसिया में भी छापेमारी की गई. तृणमूल के यह दोनों नेता आसनसोल में काफी प्रभावशाली माने जाते हैं. पूर्व विधायक सोहराब अली की पत्नी नर्गिस बानो वर्तमान में आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या-82 से तृणमूल पार्षद हैं.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़