Asansol : डीवीसी मैथन 25 जनवरी को उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी दुकानदारों और सीआईएसएफ जवानों में झड़प हुई. झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज किया, जिससे 6 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लाठीचार्ज होने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान कई कारों में तोड़फोड़ की गई.
बता दें कि प्रदर्शनकारी डीवीसी मैथन प्रबंधन के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध मैथन प्रशासनिक भवन के सामने करने जुटे थे. मौके पर मौजूद धनबाद निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि डीवीसी गरीब दुकानदारों को उजाड़ना चाहती है. सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर बर्बरता का परिचय दिया है. विगत एक माह से डीवीसी अधिकारियों से समस्याओं के समाधान करने की मांग की जा रही है, लेकिन डीवीसी अधिकारी उदासीन हैं. परेशान होकर दुकानदारों ने विरोध किया तो उल्टे सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज किया. वहीं सीआईएसएफ धनबाद यूनिट के डीआईजी विनय काजला ने कहा कि पहले प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा.
आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लए रिकी की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़