Patna : 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की नजर मंडल और कमंडल पर है. जदयू के सहयोग से मिशन-40 को साधने की तैयारी चल रही है. इधर जदयू के भाजपा के साथ आने के बाद जातीय गणित पर एनडीए गठबंधन की पकड़ मजबूत हुई है. बिहार की राजनीति के जानकारों की राय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान जैसे नेता एनडीए के साथ हैं. ऐसे में जातीय समीकरण के लिहाज से एनडीए को फायदा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का वोट शेयर 60 प्रतिशत को पार कर सकता है. राजद का वोट बैंक का आधार यादव और मुस्लिम माने जाते हैं. राज्य में इन दोनों की आबादी 31 प्रतिशत के करीब है. इसके अलावा फिलहाल कांग्रेस और राजद के साथ किसी बड़े जातीय समूह की गोलबंदी भी देखने को नहीं मिल रही है.
जानकारों की राय में बिहार में हुए जातिगत सर्वे को आधार बनाकर विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में भाजपा को घेरने की कोशिश में थे. हालांकि जातिगत सर्वे कराने वाले नीतीश कुमार ने राजद का हाथ छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है. ऐसे में विपक्षी दलों के हाथ से एक बड़ा मुद्दा निकल चुका है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. नीतीश कुमार को एनडीए के साथ जाने के बाद अति पिछड़ा वोटरों का एक बड़ा तबका भाजपा के साथ जाते दिख रहे हैं.
वहीं नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने के बाद जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उसमें जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया. भाजपा के हिंदुत्व का भी ख्याल रखा गया. यही वजह है कि नीतीश मंत्रिमंडल में पहले दिन किसी मुस्लिम मंत्री ने शपथ नहीं ली. इससे साफ जाहिर है कि भाजपा ने इसमें हस्तक्षेप किया, जबकि नीतीश कुमार की सोशल इंजीनयरिंग चर्चा का विषय रहा है.
जातीय गणित साधने के हिसाब से ही नीतीश मंत्रिमंडल में कोइरी जाति के सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जातिगत सर्वे में यादव के बाद सबसे अधिक संख्या ओबीसी की है और कोइरी भी ओबीसी में ही आते हैं. भाजपा के एकमुश्त वोटर रहे भूमिहार समुदाय के नेता विजय कुमार सिन्हा को भी उपमुख्यमंत्री पद दिया गया. इसके साथ ही एक अन्य नेता विजय चौधरी को भी नीतीश मंत्रमंडल में जगह दी गई. कुर्मी समुदाय से नीतीश कुमार और श्रवण कुमार, यादव समाज से विजेंद्र यादव, राजपूत समाज से सुमित सिंह और दलित प्रतिनिधिनत्व के नाम पर संतोष कुमार सुमन को मंत्रीपद दिया गया.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़