Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सावधान, आ रहा “रेमल”तूफान 

5/26/2024 1:11:39 PM IST

7450
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

 Asansol: उत्तर भारत के कई शहरों में गर्मी अपने शबाब पर है। दिल्ली सहित कई प्रदेशों में लोगों का हाल बेहाल है। इस बीच एक और तूफान दस्तक देने को है। इस तूफान को रेमल नाम दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यह आज रात पश्चिम बंगाल के पास टकराएगा। उस वक्त इसकी रफ्तार 120 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। इसका असर पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक दिखाई दे सकता है। कोलकाता में इसके असर को देखते हए एयपोर्ट पर आज दोपहर बाद से 21 घंटे के लिए फ्लाइट्स के उड़ान पर भी रोक लगा दी जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि इस तूफान से देश के बाकी राज्यों के मौसम पर क्या असर पड़ेगा। इससे किस तरह के खतरे की आशंका हो सकती है।

कोयलांचल लाइव डेस्क