Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

असम से कोलकाता आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 2 की मौत

6/17/2024 12:21:42 PM IST

89
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

सिलीगुड़ी : असम से कोलकाता आ रही 13176 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पश्चिम बंगाल के रांगापानी और निजबाड़ी स्टेशनों के बीच हुई दुर्घटना में कम से कम 2लोगों की मौत और 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना है  सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को आज सुबह एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। सुबह 9 बजे हुए इस हादसे के बाद एक्सप्रेस ट्रेन में अफरातफरी का मंजर था। घायलों की चीख पुकार ने दहलाने वाला था। हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी की दो बोगियां एक्सप्रेस ट्रेन के ऊपर चली गई। घायलों को स्थानीय प्रशासन ने निकाला और उन्हें निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे में बचे एक शख्स ने बताया कि अचानक से धमाके जैसी आवाज हुई। इसके बाद लोगों एक-दूसरे पर गिरने लगे। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद लोग ट्रेन से नीचे कूदने लगे। हर तरफ बदहवास चेहरे दिख रहे थे। वहीं सिलीगुड़ी में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है.  इस हादसे के कारण बचाव कार्य भी बाधित हो रहा है।  जिस लाइन पर हादसा हुआ वह कोलकाता से सिलीगुड़ी तक का मुख्य रेल लिंक है.  परिणामस्वरूप, लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह निर्धारित समय पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना हुई।  हादसा निजबाड़ी और रंगापानी स्टेशन के बीच हुआ।  बताया जा रहा है कि पीछे से  आ रही एक मालगाड़ी आई और ट्रेन से टकरा गई।  टक्कर की तीव्रता के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे की ओर से दो कोच पटरी से उतर गईं और किनारे गिर गईं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया।  उन्होंने लिखा, ”मुझे अभी दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में ट्रेन दुर्घटना की खबर मिली.  मुझे अभी विस्तृत जानकारी नहीं है.  मैंने सुना है कि मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।  जिलाधिकारी, एसपी, डॉक्टर और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गये है।. बचाव अभियान शुरू हो रहे हैं।  दुर्घटनास्थल की तस्वीरों से पता चलता है कि जिस  कोच को टक्कर मारी गई थी वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है  एक बोगी लाइन से ऊपर उठ गया है।  स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.  इलाके में बारिश भी हो रही है।

कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिकी कुमार का रिपोर्ट