Date: 05/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जलमग्न हुआ आसनसोल,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट  

8/2/2024 1:16:19 PM IST

7366
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Asansol : पानी-पानी हुआ आसनसोल, वहीं मौसम विभाग द्वारा आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे भारी बारिश का खतरा बरकरार है। बारिश के कारण गुरुवार रात से‌ ही आसनसोल शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए । आसनसोल रेलपार में गारूई एवं नूनिया नदी उफान पर आ गई है। इसके बाद काफी लोग घर खाली कर निकल भी गए हैं निचले इलाकों में पानी भर गया है कई इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। वही जिस तरह से अभी भी बारिश जारी है यही रहा तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं रेलपार के विभिन्न इलाकों में उपमेयर वसीम ऊ्ल हक समेत विभिन्न पार्षदों ने आदि ने दौरा किया। वही कुल्टी एवं बराकर इलाके में जलमग्न इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। 
 
आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लिए रिक्की की रिपोर्ट