Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अटल जी के दिल में बसता था बिहार :- मंगल पांडेय

8/16/2024 4:53:47 PM IST

7369
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : मंत्री मंगल पांडेय ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हे नमन किया और कहा कि उनके दिल में बिहार बसता था। बिहार की कमोबेश अपनी हर सभाओं में वे अपने संबोधन की शुरूआत ‘‘आप बिहारी, मैं तो अटल बिहारी हूं’’ कह कर किया करते थे। हर बिहारी से वे अपना आत्मीय रिश्ता बताते थे। बिहार के लिए उनकी सरकार की देन अविस्मरणीय है। मंगल पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश प्रधानमंत्री के रूप में बिहार के मिथिलांचल की भावना का ख्याल रखते हुए मैथिली को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल करने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री के रूप में कर्पूरी ठाकुर और जगन्नाथ मिश्र ने इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार के पास भेजा था। मगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने 23 वर्षों तक उस प्रस्ताव को लटका कर रखा था। दिसम्बर, 2003 में अटल जी ने मिथिलांचल वासियों की लम्बे समय से चली आ रही इस मांग को स्वीकार कर उनकी भावना का सम्मान किया था। मिथिलांचलवासी उनके इस अवदान को कभी भूल नहीं सकते हैं। मंगल पांडेय ने बताया कि मिथिलांचल का इलाका साल 1934 के विनाशकारी भूकंप के दौरान कोसी पर बने पुल के टूट जाने के कारण दो भागों में बंट गया था। दरभंगा-मधुबनी से सहरसा-सुपौल अलग-थलग पड़ गया था।  दरभंगा से सहरसा-सुपौल इलाके के लोग रात भर का लम्बा सफर कर एक मात्र ट्रेन जानकी एक्सप्रेस से आना जाना करते थे। 80 से 100 कि.मी. की उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी महासेतु का शिलान्यास वर्ष 2003 में किया और अपने कार्यकाल में ही पर्याप्त फंड की व्यवस्था कर इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। इस पुल के निर्माण की वजह से न केवल मिथिलांचल का एकीकरण हुआ बल्कि यहां की करीब डेढ़ से दो करोड़ आबादी का दशकों पुराना सपना भी पूरा हुआ। 78 वर्षों के बाद एक-दूसरे से अलग-थलग पड़े मिथिलांचलवासी आपस में जुड़ सकें। अटल बिहारी को याद करते हुए मंगल पांडेय ने बताया कि उन्हे बिहार से खास लगाव था। वो बिहार के विकास के लिये हमेशा चिंतित रहते थे। बिहार के किसानों के प्रति उनका विशेष लगाव था। किसानों से उनके इस स्नेह को ध्यान में रखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके जन्म दिवस से ‘किसान सम्मान निधि’ योजना की शुरुआत की। दरअसल यह योजना देश के किसानों के साथ ही अटल जी का भी सम्मान है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क