Date: 04/02/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पैर पर चढ़ा साइकिल तो युवक की ले ली जान, जांच में जुटी पुलिस 

8/20/2024 1:14:31 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chapra : बिहार में आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मच्छरहट्टा कुली मंदिर मुहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार (20) मंगलवार को साइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान शिवबाजार मुहल्ला निवासी गोलू के पैर पर साइकिल चढ़ गया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गोलू अपने मुहल्ला से कुछ लोगों को लेकर पहुंचा और सन्नी के साथ मारपीट करने के साथ ही चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घायल सन्नी को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसकी गम्भीर देखते हुए उसे पटना भेज दिया। पटना में इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क