Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ब्रेकिंग न्यूज़ :- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा    

9/1/2024 12:19:48 PM IST

7356
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार के राजनीति गलियारों का माहौल गर्म होता नज़र आ रहा है,कारण है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद पार्टी ने जल्दबाज़ी में राजीव रंजन को अपने नये राष्ट्रिय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त कर लिया। जानकारी के अनुसार इस संबध में जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी किया है। इस पत्र में लिखा हुआ है कि 'जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को नए राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि केसी त्यागी बीते कई दिनों से पार्टी से अलग हटकर लगातार बयान दिए जा रहे थे। वे अग्निवीर योजना के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर बेबाकी से बयान दे रहे थे,जो शायद उन्हें भारी पड़ गया। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क