Date: 04/02/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर पेड़ की डाली गिरी आगजनी से डेढ़ घंटा विलंब से ट्रेन को किया रवाना 

9/15/2024 5:19:54 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर पेड़ का डाल टूट कर गिर जाने से जोर आवाज के साथ आगजनी को लेकर यात्रियों में अपरा तफरी मच गई। चालक और गार्ड की सूझबूझ से इस मामले को किसी प्रकार नियंत्रण में लिया जा सका। पता चला है की घटना तड़के 3:30 बजे की है इसमें सीतारामपुर और कुल्टी लिक के बीच हुई घटना के करण ट्रेन डेढ़ घंटे विलंब से  बराकर पहुंची और इसके बाद उसे धनबाद के लिए रवाना किया जा सका। धनबाद रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन विलंब से 6 बजे सुबह में पहुंची है। इस घटना के बचाव में ट्रेन का गार्ड गिर पड़ने के कारण घायल हो गया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद फिर से ट्रेन को रवाना किया जा सका।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क