Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शिक्षा विभाग का खुला पोल, पगडंडी से बच्चे जाते है स्कूल 

9/19/2024 5:40:31 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड के  रहमतपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर में  जहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात तो छोड़िए विद्यालय तक जाने  के लिये  कोई सड़क ही नही है । सड़क नहीं रहने के कारण खेतों में पगडंडी के सहारे बच्चों को विद्यालय जाना पड़ रहा है। सड़क नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में बच्चों एवं शिक्षकों को ज्यादा परेशानी होती है। उक्त विद्यालय के बच्चे कीचड़मय पथ पर अक्सर फिसल कर गिर जाते हैं, जिससे बच्चो को चोटे लग जाती है।  विद्यालय में बच्चों की संख्या 77 है एवम तीन शिक्षक पदस्थापित हैं। और इतने बच्चों को बैठने के लिय मात्र एक कमरा और एक बरामदा है । जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाना संभव नहीं है ।
 
 
 
बच्चों ने बताया कि सड़क नही होने के कारण स्कूल तक खेतों के पगडंडी से हो कर गुजरना पड़ता है।  जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। वही इस मामले में  प्रधानाध्यापक नूर आलम ने बताया कि रास्ता नहीं रहने के करण बच्चों और शिक्षकों को विधालय तक आने और जाने में काफी परेशानी होती है। साथ ही बगल में नहर है जहां बच्चों के गिर जाने का खतरा बना रहता है ।  इसके संबंध में विभाग को कई बार रिपोर्ट भेजी गयी है। पर कोई सुनने वाला नहीं है।  विधालय में एक कमरा और एक बरामदा में पढ़ाई होती है जबकि एक कमरा को गांववालों ने अतिक्रमण कर रखा है ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट