Date: 02/02/2025 Sunday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
आई आई टी आई एस एम धनबाद में दो दिवसीय वार्षिक एलुमनी मीट बसंत 2025 रही ऐतिहासिक
2/2/2025 4:20:14 PM IST
24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
आई आई टी आई एस एम धनबाद का प्रतिष्ठित दो दिवसीय वार्षिक एलुमनी मीट, बसंत 2025, इस सप्ताहांत यादों, गर्व और दोस्ती की एक शानदार यात्रा के रूप में सामने आया, जब विभिन्न पीढ़ियों के एलुमनी एकत्र होकर अपनी साझी धरोहर का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुए। शनिवार सुबह से शुरू हुआ यह आयोजन पुनर्मिलन और सम्मान का एक भव्य दृश्य था, जिसमें सांस्कृतिक, मनोरंजनात्मक और शैक्षिक गतिविधियाँ शामिल थीं।इसकी शुरुआत एलुमनी का गर्मजोशी से स्वागत करने और कई यादगार पलों से हुई, जिनमें एक प्रतीकात्मक समूह तस्वीर, सुंदर तोपचांची झील का दौरा, एक भव्य फूलों का प्रदर्शन, और संस्थान के ऊपरी और निचले मैदानों पर आयोजित विभिन्न खेलों और खेलकूद का आयोजन शामिल था। इस आयोजन में पेन्मैन ऑडिटोरियम में एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें IIT (ISM) समुदाय की कला कौशल का प्रदर्शन हुआ, और एक मेला आयोजित किया गया, जो IIT (ISM) एलुमनी एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक द्वारा समर्पित था।उत्सव की समाप्ति आज शाम पेन्मैन ऑडिटोरियम में एक भावुक समारोह के साथ हुई, जहां प्रतिष्ठित एलुमनी को प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा, निदेशक IIT (ISM) द्वारा प्रतिष्ठित बसंत सम्मान से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर प्रोफेसर प्रेम व्रत (जो वर्चुअल मोड में उपस्थित थे), प्रोफेसर धीरेज कुमार, उपनिदेशक, डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए इन व्यक्तियों को सम्मानित किया। तीन विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें दो पूर्व फैकल्टी सदस्य भी शामिल थे, जिन्होंने IIT (ISM) की धरोहर को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध किया है।
बसंत सम्मान पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में शामिल थे:
• गुरदीप सिंह, NTPC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, जिन्होंने 2016 से असाधारण नेतृत्व किया। • प्रोफेसर गुरदीप सिंह, 1983 के एप्लाइड केमिस्ट्री के पीएचडी स्नातक और पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष। • प्रोफेसर वी.पी. शर्मा, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग में चार दशकों तक सेवा देने वाले सम्मानित शैक्षणिक
व्यक्ति।इसके अतिरिक्त, सात अन्य प्रमुख एलुमनी को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं: • प्रोफेसर दिलीप के. प्रसाद, UiT-दी आर्कटिक यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्वे के पूर्ण प्रोफेसर, जिन्हें "रिसर्च और अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार" मिला। • पंकज सतीजा, प्रतिष्ठित माइनिंग इंजीनियर, जिन्हें "भास्कर भट्टाचार्य मेमोरियल अवार्ड" से सम्मानित किया गया। • तरुण शर्मा, mCaffeine के सह-संस्थापक और सीईओ, जिन्हें "यंग एलुमनस अचीवर अवार्ड" मिला। • अतुल कुमार, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में स्वर्ण पदक विजेता (1967), जिन्हें "नागेंद्र कुमार मेमोरियल अवार्ड" से सम्मानित किया गया। • डॉ. रगुला भास्कर, माइनिंग इंजीनियरिंग 1981 के स्नातक, जिन्हें "उद्यमिता पुरस्कार" मिला। • डॉ. राजेश्वर सिंह, माइनिंग इंजीनियरिंग 1996 के स्नातक और उत्तर प्रदेश के सम्मानित विधायक, जिन्हें "समाज के प्रति सेवा के लिए निदेशक का पुरस्कार" मिला। • उज्जवल ताह, डायरेक्टर जनरल, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी, जिन्हें माइनिंग सुरक्षा क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस साल के आयोजन में 1975 बैच के स्वर्ण जयंती और 2000 बैच के रजत जयंती का भी उत्सव मनाया गया, जिससे इन प्रमुख वर्षों के एलुमनी एकत्रित हुए।बसंत 2025 का एक प्रमुख आकर्षण था "शताब्दी सम्मान संकल्प चैंपियंस" का शुभारंभ, एक विशेष पहल जिसमें हाल ही में एलुमनी जिन्होंने प्रतिष्ठित पदों पर स्थान प्राप्त किया है, ने IIT (ISM) की आगामी शताब्दी उत्सवों के लिए एक महीने की वेतन दान करने की कसम खाई। इस पहल के तहत, शताब्दी एलुमनी लाइफ टाइम कार्ड की शुरुआत की गई, जो विभिन्न सुविधाओं जैसे अतिथि गृह में जीवनभर की पहुंच प्रदान करता है, साथ ही विशेष छूट भी उपलब्ध कराता है।यह आयोजन IIT (ISM) धनबाद की आगामी शताब्दी उत्सवों के संदर्भ में और भी अधिक महत्वपूर्ण था। एलुमनी के असाधारण योगदान ने संस्थान की धरोहर को मजबूत किया है, जैसे कि अमृत सागर चोपड़ा, 1961 के माइनिंग इंजीनियरिंग स्नातक द्वारा शताब्दी कोष के लिए 1 करोड़ रुपये का योगदान।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
सेनानी सह वरिष्ठ साहित्यकार पवन श्रीवास्तव की निधन पर शोकसभा
#
क्या ममता कुलकर्णी का फिर से फिल्म में वापसी होगी ? इस मामले को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
#
पांच फरवरी को मुंगेर में बच्चों सहित जिलावासियों के लिए होगी सौगातों की बौछार
#
एक ऐसा गांव जहा दहेज मांगने पर शादी नहीं करते
#
बहुचर्चित बगड़ीगी खान दुर्घटना की 25 वीं पर सभी 29 खनिकों को दी गई श्रद्धांजलि ,जुटें अधिकारी व मजदूर नेता भी
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
चौपाल लगाकर कंपनी के कर्मचारियों के परिजनों को जागरूक किया जा रहा है -- सीएमडी
#
डकैतों के सरगना सुबोध सिंह को पटना बेउर जेल से आसनसोल पुलिस ने रिमांड पर लिया
#
बीसीसीएल के बस्ताकोला प्रोजेक्ट में भूमिगत जल दबाव से लेंड स्लाइड,मची अफरा- तफरी , सूझ - बूझ से टली बड़ी हादसा
#
धनबाद में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट,जांच में जुटी पुलिस