Date: 05/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीरभूम के खैरा सोल माइंस में ब्लास्ट 10 की मौत , 25 घायल 

10/7/2024 8:49:43 PM IST

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :बीरभूम जिले के खैरा सोल माइंस में स्लीपिंग हाल में ब्लास्ट से 10 कोयला मजदूरों की जान चली गई। कोयला उत्खनन का यह कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी अंबे की ओर से की जा रही थी। जानकारी मिली है कि आमतौर पर स्लीपिंग हाल में 4 से 5 लोग ही जाते हैं लेकिन इतनी बड़ी दुर्घटना का अर्थ है कि वहां यह कार्य माइंस के अंदर की जा रही थी। घटना में 25 लोगों की घायल होने की भी सूचना है। विदित हो कि वेस्ट बेंगल सरकार की ओर से यह माइंस पंजाब की एक कंपनी को दी गई थी जो थर्मल के लिए कोयला निकालने का काम करती है। महत्वपूर्ण बात यह है की स्लीपिंग होल में चार्ज करने से पहले डीजीएमएस की इजाजत जरूरी होती है। 
 
आउटसोर्सिंग कंपनी सहित मैनेजर ,ब्लास्ट इंचार्ज सहित डीजीएमएस भी संदेह के घेरे में :
 
इस घटना से संबंधित माइंस के मैनेजर, ब्लास्ट इंचार्ज सहित डीजीएमएस व अन्य भी शक के घेरे में आ गए हैं । महत्वपूर्ण बात यह भी है की कोयला उत्पादन के दौरान जिन लोग मौत के शिकार हुए हैं किन्हीं के पास सेफ्टी शू (जूता)  नहीं था। सभी चप्पल में काम  कर रहे थें। विश्वस्त सूत्रों का मानना है कि ऐसे मामले में सूक्ष्मता से जांच पड़ताल होनी चाहिए ताकि न केवल अभी न्याय मिले बल्कि भविष्य के लिए भी आउटसोर्सिंग कंपनियों को एक चेतावनी हो जाए। बहरहाल इस मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है तथा दुर्घटना के बाद राहत कार्य युद्धस्तर  पर चलाए जा रहा है।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क