Date: 25/10/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सबसे सही आकार और मूल्यवान सुंदर मोती चक्रवाती तूफान 'दाना' का दिखा असर,डीसी ने की अलर्ट और एडवाइजरी जारी

10/25/2024 2:00:47 PM IST

17
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : झारखण्ड के जामताड़ा में "दाना" तूफान के कारण जिले भर में गत  24 अक्टूबर से तेज हवा एवं रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसपर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने जिलेवासियों से अपील किया है कि पूरी सतर्कता बरते एवं इस दौरान घर से बाहर निकलने से बचे।
 
 
उन्होंने आगे कहा कि इस तूफान का असर आगामी 26 अक्टूबर तक देखने को मिल सकता है,ऐसे में सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही तूफान को लेकर सभी अंचलाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के आलोक में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दाना तूफान को लेकर प्रत्येक 2 घंटे पर 24 से 26 अक्टूबर तक दैनिक वस्तुस्थिति प्रतिवेदन की मांग की गई है।
 
                                विज्ञापन 
 
आपको बता दे कि बंगाल की खाड़ी में उठे इस तूफान को दाना नाम दिया गया है। दाना एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है उदारता। दाना या दानह नाम अरबी संस्कृति में सांस्कृतिक महत्व रखता है। इसका अर्थ है सबसे सही आकार और मूल्यवान और सुंदर मोती।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट