Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और झारखंड में मईया  सम्मान योजना बनी वरदान अर्थात होइहें वही जो राम रची राखा .......

12/8/2024 4:51:47 PM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : मईया सम्मान योजना बीते झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सत्ताधारी झामुमो सरकार के फिर से सत्ता में लौटने के लिए सबसे बड़ी वरदान बनी। इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका जमानत पर रहने के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपने दल की बात तो छोड़ दें अपने परिवार की बहु का भी दल बदलने और मामले में विरोधी दल के उकसाने पर कुछ भी जवाब न देना भी रहा। जानकर सूत्रों का मानना है कि विपक्ष में रहने वाली भाजपा ने झारखंड में फिर से सत्ता में लौटने के लिए अपनी सारे ब्रम्हास्त्र लगा डालें थें। जैसे विपरीत परस्थिति में भी सत्ता में लौटाने के माहिर खिलाडी शिवराज सिंह चौहान तथा चुनावी बाजी पलटने के माहिर हेमंता विश्व सरमा रूपी ब्रम्हास्त्र तक का प्रयोग भी किया। उपर से मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतिम समय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मईया सम्मान योजना की दी जा रही 1000 रूपये के काट में सरकार बनने पर उसकी रकम बढ़ाकर 2500 रूपये करने तक का वादा किया। लेकिन झारखंड के मतदाताओं पर उक्त लुभावने के वादे का भी कोई असर नहीं पड़ा । क्योंकि मतदाता भी जानतें हैं कि मौजूदा दौर के रजनीतिक  नेताओं का क्या भरोसा क्या कहतें हैं और उसका पालन कितना करतें हैं। और वादा करने वाले दोनों मुख्यमंत्री अपने राज्य के तो हैं नहीं। फिर कहां खोजते फिरेंगे कि आपने क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ ? इधर डबल इंजन सरकार बनाने की लुभावने वादे करने वाले दो दो माहिर मुख्यमंत्री व भाजपा के तमाम स्टार प्रचारकों की भाषण पर भी कोई असर नहीं पड़ा यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी प्रचार में आएं पर कोई फर्क नहीं पड़ा उपर से धनबाद संसदीय क्षेत्र के के दो दो सीटिंग विधायकों को हार की मुँह देखनी पड़ी । अर्थात होइहें वही जो राम रची राखा .......
 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क