Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गिरीडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता वांछित नक्सली तालों मरांडी लगा पुलिस के हाथ 

1/7/2025 4:51:11 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gireedih  : नक्सल कांडों का वांछित नक्सली तालों मरांडी को पकड़ने की बड़ी सफलता गिरीडीह पुलिस को मिली है। गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में नक्सल कांडों में वांछित वा 17 CLA एक्ट का अपराधी तालों मरांडी अपने रिश्तेदार  के घर  बलयारी आया हुआ है। ऐसे में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  वा  SSB 35 बटालियन के संयुक्त टीम ऑपरेशन के लिए निकल पड़ी। पूर्व नक्सलियों के कांड जो काफी मात्रा में विस्फोटक को जमीन के नीचे गाड़ कर रखा हुआ था बरामद हुआ। बेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 07/20 में अभियुक्त में शामिल, पूर्व नक्सली  तालो मरांडी गिरफ्तार  इसके विरुद्ध कांड संख्या 14 /20 में भेलवाघाटी थाना में भी मामला दर्ज है। गिरिडीह पुलिस कप्तान ने अपने कार्यालय  पपरवाटांड़ में प्रेसवार्ता कर उक्त आशय की जानकारी दी। 
 
 
गिरीडीह से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश गोस्वामी की रिपोर्ट