Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बढ़ती साइबरअपराध नियंत्रण पर लगाम : ठगी की सामान सहित तीन अपराधी लगें धनबाद पुलिस के हाथ  
 

1/7/2025 4:51:11 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : साइबर अपराध नियंत्रण के क्षेत्र धनबाद पुलिस बेहतर सफलता मिली है। इस मामले में एसएसपी के विशेष निर्देश पर डीएसपी साइबर नियंत्रण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम की सयुक्त तत्वावधान में निरसा थानान्तर्गत प्राथमिकी उपचार केन्द्र, निरसा के पीछे तालाब के पास ग्राम-पिठाकियारी के छोटकु रविदास के मकान में छापामारी की। यहां से छापामारी दल को साइबर ठगी की विभिन्न सामानों के साथ तीन अपराधियों को पकड़ने जोरदार सफलता मिली। पकड़े गए ये तीनों अपराधियों की उम्र 26 से 30 वर्ष के बिच है। पकड़े गए अपराधियों में मुकेश रविदास (30 वर्ष ), लक्ष्मण रविदास (26 वर्ष ) तथा सुखदेव रविदास ( 26 वर्ष) शामिल है। जबकि इनके पास से  10  मोबाईल फोन, 16 सीम कार्ड जिसमे एक प्रतिबिम्ब पर पलोटेड है कार्ड है बरामद हुई है। पूछ ताछ के क्रम में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि अपने सहयोगियों द्वारा इन्हे मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया जाता था, जिससे ठगी कर पैसा को ये अपने साथियों के खाता वॉलेट में भेज दिया करते थे। इनके साथियों द्वारा उक्त पैसा को निकाल कर 40 प्रतिशत काट कर शेष बचे राशि को इनलोगों को दे दिया जाता था। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को उपलब्ध कराई गई है जिसके आधार पर इनके खिलाफ निरसा थाना काण्ड सं0-04/25 दिनांक 06.01.2025 धारा-316(2)/319 (2) / 318 (4)/111 बी०एन०एस० एवं 66 (सी)/66 (डी) के तहत दर्ज किया गया है। इनकी निशानदेही पर इस मामले में अभी भी छानबीन में लगी हुई है। साइबर अपराध पर नियंत्रण में मिली सफलता में छापामारी दल के थाना प्रभारी  मंजीत कुमार, विश्वजीत ठाकुर , कुन्दन कुमार सिंह (दोनों साइबर थाना ) तथा  सुमन कमार कंठ सहित निरसा थाना एवं साईबर थाना के सशस्त्र बल शामिल थें। यह सफलता एक संयुक्त प्रेस वार्ता में निरसा पुलिस तथा साइबर पुलिस की टीम ने दी है 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव से दीपक की रिपोर्ट