Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 अपराधी किस्म के युवक द्वारा चलायी गई गोली का शिकार हुआ 8 वर्षीय अंशु, सर में लगी गोली | गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मामले की जाँच जारी   

1/7/2025 12:38:22 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का है जहां के निवासी, शिक्षा सेवक रौशन कुमार के 8 वर्षीय पुत्र जो चौथी कक्षा में पढता है, उसके सर में उस समय गोली लग गई जब वह घर के पास ही ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भरती कराया गया। जहां डॉक्टरों के अनुसार सर में गोली फंसे रहने के कारण उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं परिजनों के अनुसार अंशु दो भाई एक बहन में मंझला है और घर में सीमेंट का काम चलने के कारण अंशु कुछ दोस्तों के साथ घर के पास अलाव ताप ठंड भगा रहा था, उसी समय पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार जो की एक अपराधिक किस्म का युवक है के द्वारा गोली चला दी गई, जो सीधा अंशु के सर में जा लगी जिससे वह वहीं जमीन पे गिर पड़ा। गोली चलने के बाद तत्काल इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अस्पताल लाया गया। अंशु को गोली लगने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद युवक घर छोड़ के फरार है और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच, मामले की जांच में जुट गई है ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट