Date: 08/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 अधिवक्ताओं द्वारा महिला महासचिव पर अपमानजनक टिप्पणी, महासचिव ने खोला मोर्चा, अधिवक्ताओं ने आरोपों को सीरे से किया खारिज

1/7/2025 12:38:22 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में कुछ अधिवक्ताओं द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में महिला अधिवक्ता ने मोर्चा खोल दिया है और एक दूसरे के विरुद्ध बयानबाजी पर उतर आएं है। जी हां ऐसा ही कुछ मामला मुंगेर जिला विधिज्ञ संघ में देखने को उस वक्त मिला जब संघ की महासचिव रानी कुमारी विधिज्ञ संघ कार्यालय परिसर में  न्याय की देवी के आगे धरना देकर बैठ न्याय की गुहार लगाती नजर आयीं। धरने पर उनके कुछ सहयोगी भी उनके साथ थे जिन्होंने हाथों मे छोटे छोटे पम्पलेट ले रखा था, जिसपर लिखा था "महिलाओं का अपमान नहीं सहेंगे, महिला उत्पीड़न नहीं सहेंगे, महिलाओं पर अन्याय नहीं सहेंगे" आदि नारे लिखे थे। जिसके बारे में पूछने पर पता चला कि संघ के कुछ अधिवक्ताओं के द्वारा उनके विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया गया है जिसको लेकर वो धरने पर बैठीं  है और वो उन अधिवक्ताओं को माफी मांगने को कह रही है साथ ही संघ के अध्यक्ष शशिशेखर सिंह पर संघ में मनमानी करने का आरोप लगाया है पर वहीं संघ के अध्यक्ष शशिशेखर सिंह और अधिवक्ता अनिल भूषण ने महासचिव रानी कुमारी के सारे आरोपों को सीरे से खारिज कर दिया।         
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट