Date: 09/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फसल बीमा योजना का लाभ सुदृढ़ करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न 

1/8/2025 3:37:36 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन ने  किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने और इसका क्रियान्वयन को सुदृढ़ करने का सख्त निर्देश दी है। वह बुधवार को अपनी अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (BPMFBY) के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLMIC) की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में कर रहें थें। उन्होंने फसल बीमा के लिए प्राप्त आवेदनों की दस्तावेजों की जांच करने , इसके लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीम गठित करने , योग्य किसानों का चयन कर उन्हें फसल बीमा का लाभ प्रदान करने साथ हीं बीमा कंपनी बजाज के प्रतिनिधि को 15 दिनों के अंदर बीमा से संबंधित सभी दस्तावेज जिला सहकारिता कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कृषि, पशुपालन एवम् सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) द्वारा प्रस्तावित 05 एम०टी० क्षमता के सौर उर्जा चलित मिनी कोल्ड रूम के निर्माण हेतु पैक्सों के चयन के स्वीकृति के संबंध में चर्चा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कुल 6 पैक्स को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमे पुटकी पैक्स धनबाद, रंगुनी पैक्स बाघमारा, बरियो पैक्स गोविंदपुर, परासी पैक्स गोविंदपुर, पलानी पैक्स बलियापुर एवं लेदाहरिया पैक्स कलियासोल सम्मिलित है। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमेश लोहरा, एलडीएम अमित कुमार समेत, जिला पशुपालन कार्यालय, जिला गव्य कार्यालय,  जिला मत्स्य कार्यालय, धनबाद प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि०, जिला विकास प्रबंधक, नावार्ड,  लैम्पस/पैक्स के दो कृषक प्रतिनिधि, धनबाद बजाज एलायंज जेनरल इन्श्योरेन्स के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क