Date: 09/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ठण्ड में अपने साथ - साथ अपने पशु धन का कैसे रखें ध्यान? जानिए डॉ. सत्यनारायण यादव से इस रिपोर्ट में 

1/8/2025 4:08:45 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : ठंड से सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि पशु धन को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐसी स्थिति में पशु पालक को ये खासा ध्यान रखना पड़ता है कि वे अपने दुधारू पशुओं को ठंड से कैसे बचाएं, ताकि वे बीमार न पड़े और सही मात्रा में दूध देते रहें ।  इस समय सर्दी का कहर पूरे राज्य के पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। सर्दी की वजह से न सिर्फ इंसान को बल्कि जानवरों को भी कई समस्याएं होती है। खासकर ठंड के मौसम में बीमारी का अधिक खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि पशुपालक ठंड के मौसम में अपने साथ-साथ पशुओं का भी ख्याल रखें, ताकि पशु बीमार न पड़े। इस मामले में जिला पशु अस्पताल के डॉक्टर सत्यनारायण यादव  ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें बंद जगह में रखें, लेकिन ध्यान रहे की पर्याप्त हवा का संचार उस जगह पर होता रहे। जानवरों को बांधने वाले स्थान के नीचे पुआल या सूखा भूसा डाल दें। पशुओं को गर्म पानी एवं धूप में ही नहलाने का काम करें। पशुओं एवं उनके बछड़ों को जूट के बोरे या कंबल बांध दें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सप्ताह में एक बार चूना और राख मिलाकर सतह पर छिड़कें और साफ करें। पशुओं को दिन के समय धूप में ले जाना चाहिए। पशुओं के बाड़े में हीटर या आग की व्यवस्था करनी चाहिए। पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए। सर्दियों में पशुओं को हाइपोथर्मिया से बचाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पशुओं को हल्का गर्म पानी पिलाना चाहिए। पशुओं को protine और carbohydrate युक्त भोजन देना चाहिए। दूध की मात्रा बनाए रखने के लिए दुधारू पशुओं को प्रतिदिन गुड़, हल्दी, अजवायन एवं काला नमक दें। पशु के खान-पान का विशेष ध्यान रखें। सूखा चारा और हरा चारा दो से एक के अनुपात में रखें। दो भाग सूखा और एक भाग हरा चारा दें। सूखा चारा शरीर में ऊर्जा बनाए रखता है।
 
किलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट