Date: 09/01/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद अंचल कार्यालय से लेकर जिला रेकॉर्ड कार्यालय तक खतियान को लेकर  किसानो का हंगामा 

1/8/2025 6:10:26 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : बिहार सरकार भले ही सर्वे सही ढंग से कराने का दावा कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के दावा से अलग नजर आ रहा है। जहानाबाद में हालात यह है कि अंचल कार्यालय से लेकर जिला रेकॉर्ड कार्यालय तक किसानो की भारी भीड़ खतियान एवं अन्य कागजातों के लिए प्रतिदिन लग रही है। जिला मुख्यालय के समाहरनालय स्थित रेकॉर्ड रूम में प्रतिदिन खतियान लेने के लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खतियान उन्हें उपलब्ध नहीं हो रहा है। इसका नतीजा है कि प्रतिदिन किसानों के द्वारा रेकॉर्ड रूम के समक्ष हो हंगामा किया जा रहा है। इस संबंध में किसानों ने बताया कि हम लोग पिछले लगभग 4 महीने से खतियान एवं अन्य कागजात के लिए रेकॉर्ड रूम का चक्कर लगा रहे हैं। हम लोगों को जो पर्चा दिया गया है वह पर्चा में सितंबर माह पिछले वर्ष का निर्धारित है लेकिन जनवरी माह तक हम लोगों को खतियान उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। ऐसी स्थिति में हम लोग सुदूर ग्रामीण इलाके से प्रतिदिन ठंड के इस मौसम में पहुंच रहे हैं लेकिन ना तो अंचल कार्यालय हम लोगों को सही ढंग से कागजात उपलब्ध करा रही है और ना ही जिला कार्यालय स्थित रेकॉड रूम में ही हम लोगों को कागजात मिल रहा है। ऐसी स्थिति में हम लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। किसानों ने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा सर्वे का कार्य कराया जा रहा है जो सही है लेकिन सरकार के पास कोई तैयारी पहले से नहीं है। ऐसी स्थिति में किसानों को भारी फजीहत कागजात के लिए झेलनी पड़ रही है ।किसानों ने जिलाधिकारी एवं विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों से मांग किया है कि किसानों की समस्या को देखते हुए रिकॉर्ड रूम में किसानों के लिए काउंटर बढाई जाए और किसानों को जो समय निश्चित दिया गया है उसके मुताबिक खतियान उपलब्ध कराया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी अलंकृत पांडे ने बताई की सर्वे को लेकर किसान खतियान के लिए रिकॉर्ड कार्यालय पहुंच रहे हैं लेकिन किसानों के द्वारा ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है। अगर किसान ऑनलाइन के माध्यम से अपना खतियान एवं अन्य कागजात का डिमांड करते हैं तो उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन किसानों को खतियान उपलब्ध कराई जाए।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट