Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जनता व प्रशासन की चैन खराब करने वाली बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियों पर आखिर कब होगी कार्रवाई ?

1/19/2025 5:53:50 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : देश की संविधान अंतर्गत हर गलत करने वालों को दंडित करने का प्रवधान है। इसके तहत वैसी तमाम सरकारी व गैर सरकारी एजेंसी जो गलत कार्य करते पकड़े जातें हैं उन पर कार्रवाई होती है। फिर बीसीसीएल के लिए क्या अलग से संविधान का अध्यादेश जारी करने होंगे ? इस कम्पनी की आउटसोर्सिंग कंपनियों ने आम जनता तो छोड़ दें प्रशासन की भी चैन खराब कर रखी है। आय दिन किसी न किसी आउटसोर्सिंग एजेंसी के गुर्गों द्वारा डंके की चोट पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दी जाती है। ऐसे किस्सों से प्रशासन की पूरी रजिस्टर भरी पड़ी होगी। स्वाभाविक रूप से बीसीसीएल प्रबंधन के पास भी इस आशय के रिकार्ड होंगे फिर ऐसे कितनी एजेंसियों पर अब तक कार्रवाई हुई है ? यह बात धनबाद प्रशासन को भी बीसीसीएल प्रबंधन से पूछनी चाहिए या यों कहें अब तक कब की पूछ लेनी चाहिए थी। यहां एक बात बताना आवश्यक होगा कि चर्चा है कि इन तमाम आउट सोर्सिंग एजेंसियों के मार्फत प्रबंधन की अधिकांश उच्च अधिकारीयों से लेकर सुरक्षा एजेंसी के अधिकारीयों को मोटी रकम बकसीस के तौर पर मिलते हैं। जिसके कारण बहुत दबाव पड़ने की स्थिति में उन एजेंसियों पर सिर्फ दिखावे की औपचरिक कार्रवाई भर होती है। चर्चा यहां तक है कि इनकी बकसीस से कई सामाजिक एजेंसियां यहां तक की कुछ मिडिया भी प्रभावित है। शेष मिडिया की इस पर ध्यान हीं नहीं है। अगर ये सब भी हांथ धोकर पड़ जाएं तो समझो फायदें हीं फायदें है। आम जनता से लेकर प्रशासन और मिडिया तक को। इससे घटा सिर्फ और सिर्फ उक्त आउटसोर्सिंग कंपनियों व बीसीसीएल प्रबंधन के संबंधित अधिकारीयों व तथाकथित मिडिया वालों को हीं होगी। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क