Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूजा को लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी शामिल 

1/31/2025 3:13:54 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : सरस्वती पूजा के मद्देनजर आरा अनुमंडल में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रश्मि वर्मा ने की। इसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में आरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परिचय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, आरा अंचलाधिकारी आरा नवादा थाना के थाना प्रभारी, टाउन थाना के थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का आश्वासन दिया, ताकि पूजा समारोह में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। प्रशासन हर स्तर पर सतर्क रहेगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और सभी आयोजकों से समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। एसडीपीओ  ने कहा कि पूजा के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखी जाएगी और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की भी तैनात रहेगी। सभी आयोजकों से अपील की जाती है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करे, उन्होंने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है, जिसके लिए आम लोगों का सहयोग आवश्यक है। बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सह पूर्व पार्षद अमरेन्द्र कुमार ने पूजा पंडाल समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि अफवाह फैलाने वाले लोगों से हमलोगों को बचना हैं और आपात स्थिति में जरूर पुलिस प्रशासन को सूचित करना होगा। सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने कहा सरस्वती पूजा सहित विभिन्न त्योहार को लेकर आरा शहर के सभी पूजा स्थल पर विशेष रूप से साफ़ सफाई  का खयाल रखा जाएगा ।
बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्य अमरेन्द्र चौबे, अनिल कुमार, अजित रंजन, मो. इकराम, अब्दुल वहाम, ओम प्रकाश मुना, बिभु जैन सहित, शान्ति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्द बनाए रखने और शांति व्यवस्था को मजबूत करने में प्रशासन की मदद करेंगे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट