Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरस्वती पूजा दो दिन, बाजार में चहल पहल , तैयारी जोरों पर, घर घर माँ को लाने में जुटे श्रद्धालु  
 

2/1/2025 7:46:53 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर धनबाद कोयलांचल  पूरी तरह से श्रद्धा में डूबा हुआ है। पंचांग के अनुसार इस बार सरस्वती पूजा दो-दो दिन पड़ रही है। अर्थात पूजा 2 फरवरी एवं 3 फरवरी दोनों दिन है। लेकिन विशेषज्ञ का मानना है कि वास्तव में पूजा की निर्धारित तिथि 2 फरवरी ही पडनी चाहिए। क्योंकि पूजा का पूरा काल अर्थात समय सुबह से लेकर पूरे शाम तक 2 फरवरी को ही पड़ती है पंचांग के अनुसार 3 फरवरी को सुबह 6:00 बजे तक ही पूजा का समय निश्चित है ऐसे में लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं की पूजा 2 फरवरी को ही किया जाए। वैसे तो यह पूजा घर-घर में होती है लेकिन शैक्षणिक संस्थाओं तथा अधिकांश ऐसे कार्यालय जो लेखा  विभाग से जुड़े हैं। वहां भी पूजा अर्चना होती है। चूंकि 2 फरवरी को ही पूजा होनी है इसलिए मां सरस्वती की प्रतिमा है लाने की सिलसिला शुरू हो चुकी है। जबकि गली मोहल्ले में स्थित होने वाली पूजाएं पंडाल सजाने की गतिविधियां शुरू हो चुकी है ।  साथ ही पूजा को लेकर बाजार में भी विशेष रौनक है। हीरापुर स्टील गेट मनईटांड सहित अन्य शहर के अन्य बाजारों में विशेष चल कौन है पूजा का सामान तो कहीं फल व सजावट की समान की खरीदारी के लिए दुकान तैयार बैठी हुई है यहां तक की इनमें बिक्री भी जोरदार ढंग से चल रही है।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क