Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महाकुंभ से लौट रहे मोतिहारी के पति पत्नी समेत तीन की सड़क हादसे में मौत ,शव के  पहुंचने पर गांव में मची कोहराम

2/1/2025 7:46:53 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Motihari : उत्तर प्रदेश के महाकुंभ से लौट रहे मोतिहारी के पति-पत्नी समय तीन की मौत गोरखपुर में उनकी कर को ट्रक ने रौंदा कुंभ मेले से कर से घर लौट रहे थे मोतिहारी पहाड़पुर निवासी पति पत्नी समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने उक्त कर को रोक दिया हादसे में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नवादी पंचायत के सकता कचहरी टोला निवासी पति-पत्नी वह कर चालक के दोस्त की मौत हो गई जबकि कर चालक और मृत्यु दंपति का पुत्र अरुण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया उसे गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना से मृत्यु के गांव सकता कचहरी में मातम पसर गया है मृतकों के नवादी पंचायत के सकता कचहरी टोला निवासी गोपाल यादव साथ उनकी पत्नी सोना देवी 58 व तेजपुर पंचायत के अहीर बलिया गोदाव गांव के अरविंद कुमार चौरसिया 28 शामिल है घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया सिकरीगंज थाना पहुंचे नावाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह ग्रामीण सुरेंद्र पटेल रामाशीष यादव गोदाम गांव निवासी अवधेश कुमार आदि ने बताया कि गोपाल यादव का पुत्र अरुण माता-पिता वह तीन दोस्तों के साथ कर से मंगलवार को कुंभ के स्नान के लिए निकला था बुधवार को रात लौटते समय हादसे में अरुण के माता-पिता वह एक दोस्त की मौत हो गई लुधियाना सरिया के अरुण के दो दोस्त की मौत हो गई
 
 
मोतिहारी से कोयलांचल लाइव के लिए चमन कुमार तिवारी की रिपोर्ट