Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि मेले को लेकर डीसी ने किया बाबा मंदिर का निरीक्षण, अतिरिक्त सुरक्षा बल होंगे तैनात

2/1/2025 7:34:06 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Deoghar : बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है, जिसको लेकर आज डीसी विशाल सागर ने मेला क्षेत्र रूट लाइन एवं बाबा मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे। डीसी ने मेले की तैयारी को लेकर कहा कि पहले से भी तैयारी की गई थी और आगंतुक श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए बिजली, पानी, साफ- सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की तैनाती जगह-जगह पर की गई है। अतिरिक्त पुलिस बल बाहर से भी लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की सुविधा न हो साथ ही श्रद्धालुओं से अपील किया गया है कि जो भी श्रद्धालु बाबा की पूजा अर्चना के लिए आएंगे, कतार व्यवस्था के साथ ही पूजा करने के लिए जाएँ सभी को पूजा अर्चना कराया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि मंदिर में जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है, सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरा मेला क्षेत्र में लगाया गया है जिससे निगरानी की जाएगी।  बसंत पंचमी एवं महाशिवरात्रि में बड़ी संख्या में मिथिला वासी बाबा धाम आते हैं और बाबा को तिलक करने के बाद ही जाते हैं यह परंपरा सदियों से चली आ रही है जिसका निर्वाह आज भी मिथिला वासी करते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु के आने की संभावना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए देवघर से बी. एस. बाजपेय की रिपोर्ट