Date: 02/02/2025 Sunday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
क्या ममता कुलकर्णी का फिर से फिल्म में वापसी होगी ? इस मामले को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
2/2/2025 4:20:14 PM IST
21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
क्या ममता कुलकर्णी का फिर से फिल्म में वापसी होगी ? उनके किन्नर अखाड़े से निष्कासन के बाद विभिन्न प्रकार की अटकलें लगाई जा रही है अर्थात अटकलों का बाजार गर्म है । विदित हो कि अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने देशद्रोह की आरोपी ममता कुलकर्णी को अखाड़े में शामिल किया था और उनकी जानकारी के बिना उन्हें महामंडलेश्वर बनाया था। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी का कहना है कि अजय दास किस किसी पद पर ही नहीं है। उन्हें पहले से ही अखाड़े से निकाला जा चुका है तो वह किस हैसियत से कार्रवाई करेंगे। ज्ञात हो कि ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में अपना पिंडदान किया और संन्यास की दीक्षा ली थी। ममता कुलकर्णी ने बताया था कि उन्होंने 23 साल पहले अपने गुरु श्री चैतन्य गगन गिरि से कुपोली आश्रम में दीक्षा ली थी। अब पूरी तरह से संन्यासिनी बन गई हैं। मीडिया से बात चीत के क्रम में उन्होंने बताया कि यह मेरा सौभाग्य होगा कि महाकुंभ की पवित्र बेला में संन्यास लिया। ऋषि अजय दास की की ओर से पत्र जारी किया गया है, जिसमें लिखा है मैं किन्नर अखाड़े का संस्थापक होने के नाते आज आपको यह विदित करते हुए जानकारी देता हूं कि किन्नर अखाड़े के 2015-16 उज्जैन कुंभ में मेरे द्वारा नियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को मैं आचार्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा के पद से मुक्त करता हूं। शीघ्र इन्हें लिखित सूचना दे दी जाएगी, क्योंकि जिस धर्म प्रचार-प्रसार व धार्मिक कर्मकांड के साथ ही किन्नर समाज के उत्थान इत्यादि की आवश्यकता से उनकी नियुक्ति की गई थी, यह उस पद से सर्वदा भटक गए हैं, इन्होंने मेरी बिना सहमति के जूना अखाड़ा के साथ एक लिखित अनुबंध 2019 के प्रयागराज कुंभ में किया। जो की अनैतिक ही नहीं अपितु एक प्रकार की 420 है। उन्होंने आगे कहा, बिना संस्थापक के सहमति एवं हस्ताक्षर के जूना अखाड़ा एवं किन्नर अखाड़ा के बीच का अनुबंध विधि अनुकूल नहीं है। अनुबंध में जूना अखाड़े ने किन्नर अखाड़ा संबोधित किया है, इसका अर्थ है कि किन्नर अखाड़ा 14 अखाड़ा उन्होंने स्वीकार किया है।तो इसका अर्थ यह है कि सनातन धर्म में 13 नहीं अपितु 14 अखाड़े मान्य है, यह बात अ नुबंध से स्वयं सिद्ध है। उन्होंने कहा, आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कथित ने असवैधानिक ही नहीं अपितु सनातन धर्म व देश हित को छोड़कर ममता कुलकर्णी जैसे देशद्रोह के मामले में लिप्त महिला जो की फिल्मी ग्लैमर से जुड़ी हुई है, उसे बिना किसी धार्मिक व अखाड़े की परंपरा को मानते हुए वैराग्य की दिशा के बजाय सीधे महामंडलेश्वर की उपाधि व पट्टा अभिषेक कर दिया। जिस कारण से मुझे आज बेमन से मजबूर होकर देश हित सनातन एवं समाज हित में इन्हें पद मुक्त करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़े के नाम का अवैधानिक अनुबंध जो जूना अखाड़े के साथ कर किन्नर अखाड़े के सभी प्रतीक चिन्हो को भी क्षत-विक्षत किया गया है। ये लोग ना तो जूना अखाड़े के सिद्धांतों को के अनुसार चल रहे हैं, ना किन्नर अखाड़े के सिद्धांतों के। उदाहरण के लिए किन्नर अखाड़े के गठन के साथ ही वैजन्ती माला गले में धारण कराई गई थी, जो की श्रृंगार की प्रतीकात्मक है, परंतु इन्होंने उसे त्याग कर रुद्राक्ष की माला धारण कर ली। जो कि संन्यास का प्रतीक है और सन्यास बिना मुंडन संस्कार के मान्य नहीं होता। इस प्रकार यह सनातन धर्म प्रेमी व समाज के साथ एक प्रकार का छलावा कर रहे हैं।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
सेनानी सह वरिष्ठ साहित्यकार पवन श्रीवास्तव की निधन पर शोकसभा
#
आई आई टी आई एस एम धनबाद में दो दिवसीय वार्षिक एलुमनी मीट बसंत 2025 रही ऐतिहासिक
#
पांच फरवरी को मुंगेर में बच्चों सहित जिलावासियों के लिए होगी सौगातों की बौछार
#
एक ऐसा गांव जहा दहेज मांगने पर शादी नहीं करते
#
बहुचर्चित बगड़ीगी खान दुर्घटना की 25 वीं पर सभी 29 खनिकों को दी गई श्रद्धांजलि ,जुटें अधिकारी व मजदूर नेता भी
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
चौपाल लगाकर कंपनी के कर्मचारियों के परिजनों को जागरूक किया जा रहा है -- सीएमडी
#
राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में :भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला
#
डकैतों के सरगना सुबोध सिंह को पटना बेउर जेल से आसनसोल पुलिस ने रिमांड पर लिया
#
भाजपा का फोकस केवल और केवल राष्ट्रीय विकास है : केपी सिंह