Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सेनानी सह वरिष्ठ साहित्यकार पवन श्रीवास्तव की निधन पर शोकसभा

2/2/2025 4:20:14 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : चौहत्तर आंदोलन के अग्रणी सेनानी , वरिष्ठ साहित्यकार और समाजसेवी पवन श्रीवास्तव की निधन पर लोकनायक जयप्रकाश स्मारक संस्थान  और जेपी सेनानी संगठन के सदस्यों ने शोकसभा आयोजित की। इसकी अध्यक्षता रवींद्र त्रिपाठी ने की। इस शोकसभा में मुख्य रूप सेराणा सिंह डुमरा , सुशील कुमार ,डॉ नीरज सिंह , सुशील तिवारी , कृष्ण बिहारी , गुलाब चंद्र प्रसाद, दीपक श्रीवास्तव ,विनोद सिंह अधिवक्ता,   सलिल भारतीय, असगर इमाम पप्पू, अशोक मानव आदि ने भाग लिया । इस मामले को लेकर आगामी 5 फरवरी को लोकनायक मुक्त कला मंच पर अपराह्न 2 बजे से पवन जी की स्मृति में शोक- सभा के आयोजन का निर्णय लिया है। 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट